जाने जनवरी 2024 कि खास खबरें, January 2024 Month special news

जनवरी में हुए कुछ खास खबरें:

1- सभी ने नया साल का अच्छा सा स्वागत किया मगर जापान में यह साल कुछ अच्छी शुरुआत लेकर नहीं आया जापान में तेज भूकंप के झटके आए जिससे जापान में काफी बड़ा हादसा हुआ और काफी नुकसान भी जापान को हुआ इस तरह नए साल की जापान में बेहद निराशा जनक शुरुआत हुई।

2- भारत में भी नया साल को काफी अच्छे से स्वागत किया गया मगर आईआईटी बीएचयू केस से पूरा देश एक सदमे में गया । यहां एक विद्यार्थी यानी स्टूडेंट के साथ गैंगरेप किया गया जिसके लिए किन लड़के जिम्मेदार थे।

3- साउथ कोरिया में अपोजिशन लीडर पर चाकू मारकर हमला किया गया

4-जापान में टोक्यो में रनवे पर दो विमान के टक्कर होने से लगी बड़ी आग

5-ईरानी जनरल सुलेमानी के मजार के पास हुआ धमाका यह दो बड़े धमाके में 100 लोगों से ज्यादा की मौत

6-भारतीय नौसेना मैं माल बाहर जहां से 15 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला।

7-भारतीय पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी इन्होंने लक्षद्वीप पर जाकर लोगों का वहां की ओर ध्यान केंद्रित किया और लोगों से अनुरोध किया कि हमारे भी पर्यटन स्थलों पर आए और यहां का आनंद ले इसी बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें साझा की जिसमें लक्ष्यद्वीप की खूबसूरती दिखने जैसे थे वही जैसे हमारे माननीय पंतप्रधान श्री नरेंद्र मोदी जी ने लक्षद्वीप पर गए हुए फोटोस को सोशल मीडिया पर अपलोड किया वैसे ही लक्षद्वीप वर्सेस मालदीव्स का मामला चालू हुआ लक्षद्वीप के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काफी नामांकित चेहरों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की और वही लक्षद्वीप के फोटोस के वजह से मालदीव्स के कुछ एमपीएस ने नरेंद्र मोदी जी पर टिप्पणी की और वहां के सरकार ने उनको तीन एमपीएस को निलंबित किया वहीं से लक्षद्वीप वर्सेस मालदीव्स और बॉयकॉट बॉयकॉट मालदीव्स ट्रेंड हुआ इसी जवाब में मालदीव्स के सरकार ने अपने कुछ एमपीएस को निलंबित किया वहीं भारत में भी बॉयकॉट वाला काफी चला।

8- कांग्रेस पार्टी के एमपी श्री राहुल गांधी जी इन्होंने भारत न्याय यात्रा की शुरुआत की यह यात्रा मणिपुर से मुंबई तक होगी जिसमें लगभग वह 3000 किलोमीटर पैदल चलकर इसे पूरा करेंगे इससे पहले उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा 2023 मैं इसी तरह पुरी की थी।

9-मशहूर शायर मुनव्वर राणा इन्होंने ली अंतिम सांस।

10-मालदीव ने भारत को देश चेतावनी अपने सैनिकों को वापस बुलाने के लिए कहा डेडलाइन 15 फरवरी तक।

11-ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान के इलाके में किया मिसाइल से हमला इसी जवाब में पाकिस्तान में भी ईरान के इलाकों में किया जवाबी हमला ईरान का कहना था कि काफी समय से उनके खिलाफ और टेररिस्ट एक्टिविटी पाकिस्तान में हो रही थी उन्होंने वही जगह हमला किया है और पाकिस्तान ने यही जवाब में ईरान पर हमला किया और ईरान के हमले पर उन्होंने काफी निंदा की।

12-बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे और कर्पूरी ठाकुर को मिला मरणोपरांत मिला भारत रत्न।

13-22 जनवरी 2024 यह दिन भारत के लिए काफी खास था क्योंकि काफी लंबे समय से विवादों में रहा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा दिवस था।

14- इस्लामिक देश के संगठन आईसी की राम मंदिर पर आई प्रतिक्रिया उन्होंने नाराजगी जताई उनका कहना था जहां पर बाबरी मस्जिद थी वहां उसे तोड़कर यह मंदिर बना है

15- इजराइल में नौकरी के लिए हरियाणा में लगी काफी लंबी बड़ी करें इस हरियाणा के युवकों में नौकरी न मिलने के टेंशन में उन्होंने इजरायल के लिए नौकरी के लिए आवेदन करें।

16- मराठा आंदोलन पिछले कुछ महीनो से चर्चा में रहा यह आंदोलन जो जरागे पाटिल इन्होंने इसका नेतृत्व संभाला इन्होंने महाराष्ट्र के सरकार से की बातचीत और इसका सॉल्यूशन निकालने के लिए कहा

17- नीतीश कुमार ने फिर बदला अपना पाला गए इस बार भी वह बीजेपी के साथ लगभग काफी बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं और वह परियों के साथ इस तरह से गठबंधन करते हैं।

18- ज्ञान व्यापी मस्जिद पर आया हाई कोर्ट का बयान कहां हिंदू कर सकेंगे वहां पर पूजा वही बिहार में यादव परिवार पर की ED ने की पूछताछ।

19- ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सारण से भी पूछताछ की है।